Who is Riva Arora: कौन हैं 12 साल की रीवा अरोड़ा? वीडियो वायरल होने के बाद बवाल

0
82
Who is Riva Arora

Who is Riva Arora: 12 साल की रीवा अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

इन दिनों टीवी एक्टर करण कुंद्रा और अब सिंगर मीका सिंह के साथ रीवा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रीवा की क्यूटनेस और उनके वीडियोज को देखकर लोग पहली नजर में ही इम्प्रेस हो जाते हैं।

हालांकि रीवा को पहली बार देखकर कई लोगों ने उन्हें पहचान लिया, लेकिन कुछ के लिए उन्हें पहचानना आसान नहीं था। आपको जानकर हैरानी होगी कि आपने रीवा को एक बड़ी हिट फिल्म में देखा होगा।

रीवा अरोड़ा को लेकर उठा विवाद

सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ रीवा की चर्चा हो रही है। रीवा कौन है और क्यों इतनी सुर्खियों में है। इंटरनेट पर रीवा को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं।

कई यूजर्स ने आरोप लगाया है कि उसके माता-पिता रीवा का बचपन बर्बाद कर रहे हैं। रीवा के साथ करण कुंद्रा का वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि शर्म आनी चाहिए।

क्या जवां दिखने के लिए इंजेक्शन लगवाए?

दरअसल, करण और रीवा ने एक वीडियो शूट किया था, जिसका नाम ‘अंखिया’ है। वीडियो में रीवा अपने बॉयफ्रेंड को धोखा देकर करण के साथ नजर आ रही है।

वहीं करण को 12 साल के बच्चे के साथ रोमांस करते देख यूजर्स भड़क गए थे। उन्होंने अपना गुस्सा सिर्फ करण पर ही नहीं बल्कि रीवा के माता-पिता पर भी निकाला।

https://twitter.com/me_as_pm/status/1580489941611556864?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1580489941611556864%7Ctwgr%5E4b03a480cbcbcbe97965ca91a7c831374a2fedb8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Ftelevision%2Fcelebrity%2Fstory%2Fafter-getting-trolled-for-romancing-karan-kundrra-riva-arora-says-jealousy-is-the-best-compliment-2288114-2022-10-21

कई लोगों ने सवाल किया है कि, क्या रीवा को जल्दी जवां दिखने के लिए इंजेक्शन लगाया गया है? जो नहीं जानते वो बता दें कि विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी’ में रीवा ने उनकी भांजी का रोल प्ले किया था।

हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी किया काम

इसके अलावा रीवा जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में भी नजर आई थीं। वहीं रीवा रणवीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पार्कर’ में भी काम कर चुकी हैं।

https://twitter.com/MahaAliRehman/status/1582436464746717184?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1582436464746717184%7Ctwgr%5E4b03a480cbcbcbe97965ca91a7c831374a2fedb8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Ftelevision%2Fcelebrity%2Fstory%2Fafter-getting-trolled-for-romancing-karan-kundrra-riva-arora-says-jealousy-is-the-best-compliment-2288114-2022-10-21

उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ में भी काम किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रीवा साल 2018 में हॉलीवुड फिल्म ‘बेस्ट फ्रेंड्स’ में भी काम कर चुकी हैं। रीवा अभी 12 साल की हैं, लेकिन उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here