Transgender Murder Mystery : दो टुकड़ों में मिला ट्रांसजेंडर का शव, मर्डर मिस्ट्री में चौंकाने वाला खुलासा

0
117
Transgender Murder Mystery: Transgender's body found in two pieces, shocking revelation

Transgender Murder Mystery: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खजराना थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पहचान मोहसिन उर्फ ​​जोया किन्नर के रूप में की है।

आरोपितों ने जोया के शव के दो टुकड़े कर दिए और एक टुकड़ा बाइपास पर झाड़ियों के पास फेंक दिया। वहीं धड़ का दूसरा आधा हिस्सा घर के बॉक्स में छिपा हुआ था। अवैध संबंधों के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

पुलिस को मिली थी आधी लाश

मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। उस समय इलाके में हड़कंप मच गया जब पुलिस को आधा धड़ मिला लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी क्योंकि शरीर का ऊपरी हिस्सा नहीं था। 3 दिन पहले हुई गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को मिली जहां मोहसिन उर्फ ​​जोया किन्नर के नाम पर दर्ज है।

सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को मिले सुराग

पुलिस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मौके पर पहुंची। मृतक के पैर में बंधी चुन्नी के आधार पर परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की।

Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगट हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पीए सुधीर सांगवान ने कबूला गुनाह

आसपास के इलाके में पुलिस दो दिन से घर से लापता आरोपी नूर मोहम्मद के घर पहुंची। शक होने पर जब नूर मोहम्मद की तलाशी ली गई तो उसे जूनी इंदौर क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया, जहां कड़ी पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आया, जिसे सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए।

फेसबुक के माध्यम से मिले

गिरफ्तार आरोपी नूर मोहम्मद ने बताया कि वह फेसबुक के जरिए जोया किन्नर से मिला था। जब उसकी पत्नी गर्भवती थी और मायके गई थी और साथ ही पिता भी बाहर गए थे।

तब उसने देर रात जोया किन्नर को फोन किया और जोया किन्नर को उसके घर बुलाया लेकिन किन्नर जोया ने मोहम्मद नूर को कभी नहीं देखा था।

धारदार हथियार से दो टुकड़ों में काटा

जब नूर मोहम्मद के जोया के साथ जबरदस्ती संबंध होने लगे तो दोनों के बीच विवाद हो गया और उसके बाद किसी भारी वस्तु ने जोया के सिर पर वार किया और उसका शरीर धारदार हथियार से दो टुकड़ों में काट दिया और एक टुकड़ा बाईपास पर फेंक दिया।

वहीं दूसरा हिस्सा घर के पलंग में छिपा रखा था। बाद में पुलिस आरोपी को मौके पर ले गई और घर से जोया के शरीर का एक अन्य हिस्सा भी बरामद किया। इस जघन्य अपराध में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here