Shraddha Murder Case : आफताब लाश के टुकड़ों का रखता था हिसाब किताब 

0
68
Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case : क्या पुलिस के पास श्रद्धा हत्याकांड का पूरा सबूत है? यह सवाल अब भी बना हुआ है, लेकिन लगता है कि पुलिस के लिए अभी काफी काम बाकी है। यह मामला धीरे-धीरे दृश्यम फिल्म के अंत की ओर बढ़ रहा है।

कोर्ट के सामने पुलिस ने अपने रिमांड लेटर में लिखा था कि पुलिस को आफताब के पास से एक नोट मिला था जिसमें वह लाश के टुकड़ों का सारा हिसाब रखता था। यानी शव के किस हिस्से को कहां रखा, इस बारे में वह नोट में लिखता था।

यानी पुलिस की इस जांच की थ्योरी से यह भी साफ हो गया है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या गुस्से में नहीं की थी।आफताब ने पूरी प्लानिंग के साथ श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया। आफताब ने मई में ही हत्या की योजना बनाई थी।

आफताब प्लानिंग के मुताबिक मुंबई से निकला था। आफताब से एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा था कि उसने अचानक गुस्से में आकर श्रद्धा का मर्डर किया है, या सोच-समझकर प्लान किया था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की माने तो आफताब लगातार इस सवाल पर झूठ बोल रहा है।

यहीं से पुलिस को लगभग यकीन हो गया है कि आफताब ने अचानक गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या नहीं की, बल्कि वह लंबे समय से श्रद्धा की हत्या की साजिश रच रहा था। अब सवाल उठता है कि आखिर कैसे ये श्रद्धा मर्डर केस फिल्म दृश्यम के अंत की ओर बढ़ रहा है।

तो इस बात को इस तरह से भी समझ सकते हैं कि पिछले 13 दिनों से पुलिस चार राज्यों में घूम-घूम कर जो भी सबूत और सुराग जुटा सकती थी, जुटा चुकी है।

क्या वे अभियुक्तों को सजा के गंतव्य तक पहुँचाने के लिए पर्याप्त हैं? देश भर के लोग जान चुके हैं और मान चुके हैं कि आफताब ने ही श्रद्धा का गला दबाया था।

फिर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए गए और फिर शव के उन टुकड़ों को जंगल में फेंक दिया गया, लेकिन अब सवाल यह है कि कहां, कैसे और कब?

जब तक सही उत्तर नहीं मिल जाता। ये कड़ियाँ यूं ही बिखरी रहेंगी और शातिर आफताब इसी तरह कानून की धज्जियां उड़ाता रहेगा।

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here