Prayagraj Viral Video: यूपी के प्रयागराज में मंगेतर के साथ बैठी लड़की से छेड़छाड़ और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है।
जानकारी के मुताबिक मौइमा इलाके में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले चुकी है।
मंगेतर के साथ बैठी बच्ची से छेड़छाड़ का मामला 3 दिन पहले का है। बताया जा रहा है कि मौइमा इलाके की एक लड़की अपनी मंगेतर के साथ नहर के किनारे बैठी थी।
इस दौरान दबंग किस्म के तीन-चार युवक वहां पहुंच गए और जबरन युवती का वीडियो बनाने लगे। वहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने लगा और ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगा।
इसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर ली है। इसमें दो आरोपित पहले ही हिरासत में लिए जा चुके हैं।
पुलिस ने आरोपी के परिजनों को 24 घंटे का समय दिया था
वहीं, मोहम्मद कैफ नाम के आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने मुठभेड़ की जानकारी दी। पुलिस शुक्रवार शाम को भी बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को 24 घंटे का समय दिया था।
24 घंटे में पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करने पर घर को बुलडोजर से गिराने की चेतावनी दी गई। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बच्ची से छेड़छाड़ और जबरन उसका वीडियो बनाने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।