Patna Call Girl Racked Busted: पटना में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक नाबालिग समेत पांच लड़कियों और चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। मौके से कंडोम के अलावा कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं।
पुलिस को इस सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी। रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत खेमनीचक सुभाष नगर के रोड नंबर 3 स्थित एक घर पर सोमवार देर रात छापेमारी की गई।
Crime News : शाजापुर की लड़की को कर्नाटक में लिव-इन में रखा, शादी से किया इनकार, केस दर्ज
एक नाबालिग समेत पांच लड़कियों और चार लड़कों को आपत्तिजनक हालत में घर से हिरासत में लिया गया. यहां सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला एक दलाल के साथ परिवार की तरह रहती थी।
जिस घर में छापेमारी की गई उस घर की नेम प्लेट पर अजीत कुमार सब-इंस्पेक्टर लिखा हुआ था। अब ये है अजीत कुमार का घर? या इसके पीछे कोई और साजिश है, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक ये लोग मोबाइल फोन और वॉट्सऐप के जरिए इस धंधे को चला रहे थे। लड़कियों की कीमत 300 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक थी।
पटना के अलावा दूसरे शहरों में भी लड़कियों की सप्लाई की जाती थी. लड़कियों की उम्र 16 से 20 साल के बीच बताई जा रही है, वहीं लड़कों की उम्र 25 से 30 साल के आसपास बताई जा रही है।
Also Read
- पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने 30 दोस्तों को दे दिया उसका मोबाइल नंबर
- Crime News : चरित्र के शक में किया अपराध, कुल्हाड़ी से किया हमला और पत्नी की हत्या
- Crime News : पहले धर्म छिपाकर की शादी, फिर गहने-पैसे लेकर चंपत
- दंपत्ति ने दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, पत्नी ने खाया जहर, पति ने लगाई फांसी