MP Crime News : बॉयफ्रेंड के पिता ने दो बार किया रेप, लड़की ने पुलिस को बताई पिता-पुत्र की काली करतूत

0
64
UP Crime News

MP Crime News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लड़की ने अपने प्रेमी और उसके पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

लड़की का आरोप है कि लड़के ने शादी का झांसा देकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसके पिता ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। निशातपुरा थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित लड़की ने थाने आकर बयान दिया है कि वह छोला क्षेत्र में कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती है। यहीं पर उसके साथ काम करने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हुई और बाद में प्यार हो गया।

युवती का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का झांसा दिया था। इसके बाद कई बार दुकान के ऊपर बने गोदाम व अलग-अलग होटलों में आरोपी युवक ने उसे बुलाकर संबंध बनाए, लेकिन जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह वादे से मुकर गया।

उधर, प्रेमी के नहीं मानने पर पीड़ित लड़की अपनी शिकायत लेकर पिता के पास गई। फिर उसने भी दो बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर कहा कि वह हम दोनों को सुलह करा देगा, लेकिन प्रेमी के पिता ने भी उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया।

जब लड़की ने दोनों के खिलाफ पुलिस में जाने की बात कही तो उन्होंने लड़की को घर में ही रखा, लेकिन उसकी शादी नहीं कराई। हालांकि कुछ दिन घर में रखने के बाद उसे घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने आकर प्रेमी समेत उसके पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के बयान के आधार पर प्रेमी और उसके पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376(एम) और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here