MMS Scandal : भोपाल में चंडीगढ़ एमएमएस जैसा कांड, वॉशरूम में कपड़े बदलने वाली लड़की का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

0
70
mms scandal

MMS Scandal : भोपाल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस जैसा मामला सामने आया है। गोविंदपुरा में एक आईटीआई छात्र के तीन पूर्व छात्रों ने अश्लील वीडियो बनाए, फिर युवती को ब्लैकमेल किया।

मामले में अशोका गार्डन पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

पीड़ित छात्रा ने कहा, मैं पिपलानी की रहनेवाली हूं, मैं आईटीआई गोविंदपुरा से पढ़ रही हूं। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम था। मैं कपड़े बदलने वॉशरूम गयी थी।

इसी बीच पूर्व छात्र राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान ने मेरा वीडियो बनाया। मेरे एक मित्र ने 20 सितंबर को मुझे इसकी सूचना दी। उसने बताया कि तीनों ने उसे वह वीडियो दिखाया, जिसमें मैं कपड़े बदलते नजर आ रही हूं।

छात्रा ने कहा, तीनों पूर्व छात्रों ने मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ऐसा न करने पर मुझसे पैसे मांगे, मेरे दोस्त ने वीडियो वायरल करने से मना कर दिया और खुशबू ठाकुर को 500 रुपये दे दिए।

इसके बाद तीनों और पैसे मांग रहे थे। उसने धमकी देते हुए कहा, पैसे नहीं दिये तो मैं वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दूंगा, आपकी बदनामी होगी।

अपने कैंपस में आना जाना बंद करा देंगे। आप को बर्बाद और बदनाम करे देंगे, माता-पिता को उनके चेहरे दिखाने के लिए नहीं छोड़ेंगे। हमारे पास उन्हें देने के लिए इतने पैसे नहीं थे और मैं डर गयी, छात्र ने कहा।

घर पर बताने की भी हिम्मत नहीं हुई। डर के मारे हम घर से दूर जाने के लिए निकल रहे थे, लेकिन पुलिस हमें रेलवे स्टेशन से पकड़कर थाने ले आई।

छात्रा ने पुलिस को बताया आरोपी राहुल यादव, खुशबू और अयान आईटीआई से पास आउट हैं। वे परिसर में घूमते रहते हैं। वे यहां भी अकड दिखाते हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here