Love And Crime : प्यार में पागल हुई 9 बच्चों की मां, प्रेमी संग हो गई फरार

0
57
Love And Crime

Love And Crime : कहते हैं प्यार की न तो कोई सीमा होती है और न ही कोई बंधन। कभी कभी प्यार इतना अंधा हो जाता है कि, समाज और लाज लज्जा सब त्याग देता है।

प्यार में इंसान किसी भी हद तक चला जाता है की 9 बच्चों की मां प्यार में पागल हो गई और इतना ही नहीं सब कुछ छोड़-छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज का है।

यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसे न तो अपने पति की परवाह थी और न ही अपने बच्चों की।

महिला के लिए प्रेमी के प्यार के आगे पति का प्यार फीका पड़ने लगा था। यहां तक कि महिला को भी अपने बच्चों से कोई प्यार नहीं था।

महिला पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम करने लगी। एक दिन महिला ने न केवल अपने पति बल्कि अपने बच्चों को भी छोड़ने का फैसला किया और अपने प्रेमी का हाथ पकड़कर भाग गई।

पति जब घर पहुंचा तो उसे पत्नी के फरार होने की जानकारी हुई। इसके बाद पति पत्नी की तलाश में थाने के चक्कर लगा रहा है। प्रेमी के साथ भागी महिला की पुलिस तलाश कर रही है।

जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला एक माह पूर्व अपने 9 बच्चों व पति को प्रेम प्रसंग के चलते छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी।

महिला के पति ने तालग्राम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, महिला और उसके प्रेमी का कोई पता नहीं चल सका है।

वहीं महिला के मायके पक्ष के लोग ससुराल वालों पर महिला की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप लगा रहे हैं। इंस्पेक्टर माधव पांडेय ने बताया है कि महिला के प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ पति व बच्चों को छोड़कर फरार होने का मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here