Lakhimpur Kheri Dalit Minor Sisters Death: लखीमपुर खीरी दलित नाबालिग बहनों की मौत: लखीमपुर खीरी में बुधवार की शाम गांव से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में दो सगी नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले, इसके बाद से इलाके में तनाव है।
घटना लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके की है, मृतक बच्चियों की मां का कहना है कि 3 युवक बाइक से आए और उनकी बेटियों को जबरन ले गए, साथ ही मां का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उनकी बेटियों की हत्या कर उन्हें फांसी के फंदे से लटका दिया।
बड़ी बहन 17 साल की और छोटी बहन 14 साल की थी
कहा जाता है कि बड़ी बहन का शव ऊपर था जबकि छोटी बहन का शव नीचे बताया जा रहा है, छोटी बहन के घुटने जमीन पर थे, बड़ी बहन की उम्र 17 साल थी और वह हाईस्कूल में पढ़ती थी। जबकि छोटी बहन 14 साल की थी, जिसे वह आठवीं में पढ़ रही थी।
अखिलेश यादव ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या हाथरस की बेटी हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1570094559253917696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1570094559253917696%7Ctwgr%5E1324759b11fbf3e7dc948cd0cefd285342c6c5ee%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fcrime%2Farticle%2Fdead-bodies-of-two-dalit-minor-sisters-found-hanging-from-tree-in-sugarcane-field-in-lakhimpur-kheri-up%2F441449
पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कर ली गई
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू की, दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत के मामले में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने संज्ञान लिया है।
अधिकारियों को घटना की बारीकी से जांच करें। लखीमपुर भेज दिया गया है, साथ ही शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।
लखनऊ रेंज के आईजी लक्ष्मी सिंह मौके पर
लखीमपुर के निघासन में दो सगी बहनों के अपहरण के बाद हुई हत्या की घटना की जांच के लिए लखनऊ रेंज के आईजी लक्ष्मी सिंह को भेजा गया है, आईजी रेंज मौके पर हैं और वह पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।