Crime News : सफाईकर्मी बना रहा था हॉस्टल में नहाती लड़कियों का वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा

0
66
Crime News sweeper was making videos of girls bathing in hostel, this is how it was revealed

Crime News : मोहाली एमएमएस कांड के बाद अब ऐसा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में सामने आया है। इधर छात्राओं ने हॉस्टल स्टाफ के सफाईकर्मी पर उनके अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।

लड़कियों का कहना है कि स्टाफ का सफाईकर्मी लड़कियों के नहाने का वीडियो बनाता है. एक युवती ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए स्टाफ को नहाते हुए पकड़ लिया।

रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव के तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने हॉस्टल के एक सफाईकर्मी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया।

पुलिस शिकायत के मुताबिक आरोपी ने हॉस्टल में लड़कियों के कई अश्लील वीडियो बनाए। आरोपी कानपुर के काकदेव इलाके में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में स्वीपर का काम करता है।

एक लड़की ने स्वीपर को नहाते समय चोरी-छिपे वीडियो बनाते देखा। जिसके बाद कई लड़कियां इकट्ठी हो गईं और उससे फोन छीन लिया और देखा कि फोन में ऐसे कई वीडियो हैं।

तब तक आरोपी फोन से कई वीडियो डिलीट कर चुका था। इसके बाद बच्चियां इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराने नजदीकी थाने गईं।

गर्ल्स हॉस्टल यूपी के एक जिले में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात एक पुलिस अधिकारी के पास है और इस हॉस्टल में विभिन्न जिलों की कई लड़कियां रहती हैं और मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने इंडिया टुडे को बताया कि, लड़कियों की ओर से शिकायत मिली है, मामला दर्ज किया जा रहा है।

हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ जारी है, हम उसका फोन भी चेक कर रहे हैं, इस मामले में जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here