Crime News : शादी का झांसा देकर नर्स से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नेहरू कॉलोनी थाने ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पांच महीने पहले सामने आई रेप की घटना, तब से आरोपी फरार था।
पीड़िता ने 13 अप्रैल 2022 को शिकायत की थी
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि पीड़िता ने 13 अप्रैल 2022 को नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि वह एक निजी अस्पताल में नर्स है और तलाकशुदा है।
बर्थडे कहकर होटल ले गया
साल 2020 में उसकी मुलाकात कांदिसौर टिहरी गढ़वाल निवासी विपिन गुसाईं से हुई। नवंबर 2020 में एक दिन विपिन उसे यह कहते हुए हरिद्वार बाईपास स्थित एक होटल में ले गया कि उसका जन्मदिन है।
वहां आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने महिला के साथ उसके घर पर भी कई बार दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई।
फिर आरोपित ने यह कहकर गर्भपात करा दिया कि इसकी जानकारी होने पर घरवाले शादी नहीं होने देंगे। इसके बाद महिला दोबारा प्रेग्नेंट हो गई, लेकिन विपिन ने उससे शादी नहीं की।
मानसिक तनाव के चलते महिला का गर्भपात
इसके बाद आरोपी ने महिला से बात करना और मिलना बंद कर दिया। इस पर अप्रैल 2022 में महिला कंडिसौर स्थित विपिन के घर पहुंची। वहां पर आरोपित के परिजनों ने उसका अपमान किया और आरोपित भी शादी के वादे से मुकर गया।
आरोपियों पर 10 हजार के इनाम की घोषणा
इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ऐसे में 29 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
आरोपी अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट भी गया, जहां से उसे राहत नहीं मिली। आरोपी लगातार ठिकाना बदल रहा था और रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए दोस्तों के मोबाइल फोन और सिम का इस्तेमाल करता था।
इस बीच रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने ऋषिकेश में अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कहीं भागने की फिराक में था।
Also Read
- Crime News : दूसरे धर्म के युवक से शादी करने जिद, पिता ने बेटी को मारी मारी गोली
- बदायूं में रेलवे स्टेशन के सामने झाड़ियों में इस हालत में मिली किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
- Amanatullah Khan Case | हथियार-नकद अमानतुल्ला ने मेरे घर पर रखा था : हामिद अली ने पुलिस के सामने अपना मुंह खोला