Crime News : पिता-पुत्र के विवाद में मां की जान चली गई, पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी

0
72
Crime News: Mother lost her life in father-son dispute, husband shot and killed his wife

इंदौर। शहर में पिता-पुत्र के विवाद में मां के लिए बेटे का साथ देना इतना भारी हो गया कि पति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

दरअसल पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवी नगर का है। जहां देर रात पिता-पुत्र के बीच चल रहे विवाद में मां ने बीच-बचाव किया।

इससे नाराज पति ने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी हीरालाल ने लाइसेंसी बंदूक अपने दोस्त के पास छिपा दी थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद हीरालाल के दोस्त के घर से पिस्टल बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक हीरालाल का बेटा फल ठेला का काम करता है। घर में पैसे का हिसाब नहीं देने पर पिता-पुत्र में विवाद हो गया।

विवाद के बीच मां ने बेटे का साथ दिया तो हीरालाल ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी आनंदीबाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूचना मिलते ही विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच अस्पताल भेज दिया. आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर पूछताछ में लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here