Crime News : गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 3 माह का गर्भ लेकर परिवार थाने पहुंचा

0
76
Bijnor Gangrape Casse

बरेली गैंगरेप: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि रेप के चलते तीसरे महीने में उसका गर्भपात हो गया।

दिल दहला देने वाली यह घटना विसरतगंज थाना क्षेत्र की है। इस घटना के बाद पीड़ित महिला के परिजन 3 माह की बच्ची को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे।

रिश्तेदार 3 माह के गर्भ को लेकर आने से थाने में कोहराम मच गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर गांव के 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म

इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश की लहर फैल गई है. फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके परिजनों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर है।

घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी नग्न होकर घूम रहा है और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. साथ ही पीड़ित परिवार ने जानकारी दी है कि आरोपी केस वापस लेने की धमकी दे रहा है।

मामला दर्ज कर लिया गया 

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने गांव के 3 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म और गर्भपात का आरोप लगाया है।

इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस की जांच में गांव के खेत में विवाद का मामला सामने आया है। अब महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here