क्राइम न्यूज : मोहब्बत में बाप बना बाधा, बेटी ने प्रेमी से मिलकर पिता को मौत के घाट उतारा

0
74
Crime News

मेरठ: लड़की के पिता की हत्या के आरोप में बहसुमा थाना पुलिस ने 20 वर्षीय लड़की और उसके 23 वर्षीय प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बच्ची के पिता 2 नवंबर से घर से लापता थे। उसका शव गांव के बाहर बोरे में लगे ट्यूबवेल से बरामद हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार ने बताया कि बहसुमा थाना क्षेत्र के रहवती गांव में सौतेली बेटी सिमरन उर्फ शबरन ने प्रेमी आशीष के साथ मिलकर पिता सतवंत सिंह की हत्या कर दी।

मौत का कारोबार, पुणे में अवैध ऑक्सीटोसिन दवा की बिक्री का भंडाफोड़

दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन मृतक के भतीजे के शक पर पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब खुलासा हुआ।

पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसपी ने कहा, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट को हत्या की प्राथमिकी में बदल दिया है। दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here