Crime News: एकतरफा प्यार में पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जलाया!

0
73
Crime News: Burning the girl alive by pouring petrol in unrequited love!

Crime News: झारखंड के दुमका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह आरोपी से प्यार नही करती थी।

अब आरोपी ने किसी और से शादी कर ली है। इस वजह से लड़की ने उससे दूरी बना ली, लेकिन यह बात शादी के बाद भी आरोपी को बर्दाश्त नहीं हो रही थी। वह उससे शादी करना चाहता था, लड़की मना कर रही थी।

मामला जरमुंडी थाना अंतर्गत भालकी के भरतपुर गांव का है। मारुति कुमारी ने 2009 में राजेश से दोस्ती की थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, लेकीन फरवरी 2022 में राजेश ने किसी और से शादी कर ली।

इस लिहाज से मारुति ने राजेश से किनारा कर लिया। यह बात राजेश को नागवार गुजरी। राजेश ने कहा, “मैं तुमसे ही शादी करूंगा और अगर तुम शादी नहीं करोगे तो मैं तुम्हें जला दूंगा।”

और उसने वही किया जो राजेश ने कहा था। राजेश गुरुवार रात राजेश मारुति के घर में घुसा। उसने घर का दरवाजा तोड़ा और उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

इस घटना के बाद कोहराम मच गया। उन्हें फूल झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बाद में पीड़िता को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है। राजेश रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here