Crime News : जीजा ने किया साली पर बलात्कार, छुपकर मंदिर में की शादी

0
80
Crime News: Brother-in-law raped sister-in-law, secretly married in temple

Crime News | ग्रेटर नोएडा : अपनी बहन के ससुराल की देखभाल करने आई युवती के साथ उसके जीजा ने दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की ने घटना की शिकायत परिजनों से करने की बात कही तो जीजा ने मंदिर में उसके साथ शादी कर ली.

घटना के एक साल बाद अब लड़की का जीजा उसे पत्नी मानने और साथ रखने से इंकार कर रहा है। थाना प्रभारी जरचा ज्ञानचंद ने बताया कि अर्चना (काल्पनिक नाम) ने अपने बहनोई अमित राणा के खिलाफ खाने में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।

दर्ज रिपोर्ट में लड़की ने बताया कि वह एक साल पहले सिदी गांव में अपनी बहन से मिलने आई थी। एक दिन उसके जीजा अमित राणा ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया।

बेहोश होने पर जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अर्चना ने बताया कि जब उसने इस हरकत के बारे में घरवालों को बताने को कहा तो अमित राणा ने उसे बहकाया और कहा कि वह उससे शादी करेगा।

इसके बाद अमित राणा ने उससे एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद भी अमित राणा ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

अर्चना का आरोप है कि एक साल बीत जाने के बाद अमित राणा अब उसे अपनी पत्नी मानने और साथ रखने से इनकार कर रहे हैं।

लड़की ने अमित राणा के साथ अपनी शादी के सबूत के तौर पर पुलिस को कुछ तस्वीरें भी मुहैया कराई हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here