खौफनाक : एकतरफा प्यार, 12वीं के छात्र अंकिता को जिंदा जलाया, आखिर अंकिता की मौत, जानिए पूरा मामला

0
71
Creepy: One sided love, 12th class student Ankita burnt alive, finally Ankita died

दुमका (झारखंड) : झारखंड के दुमका से एकतरफा प्यार से जुड़ा बेहद डरावना मामला सामने आया है। यहां एक पागल प्रेमी ने 12वीं की छात्रा से बात न करने पर उसे जिंदा जला दिया।

हादसे के बाद पीड़िता को दुमका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। मामला संज्ञान में आते ही नगर थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। घटना 23 अगस्त की है, 5 दिन तक जिंदगी से संघर्ष करने के बाद सोमवार को अंकिता की मौत हो गई।

दुमका नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मोहल्ले का रहने वाला युवक शाहरुख उसी मोहल्ले की अंकिता से प्यार करता था। शाहरुख हमेशा अंकिता से फोन पर बात करने के लिए कहता था, जिसे अंकिता ने मना कर दिया। अंकिता का ये इनकार शाहरुख को पसंद नहीं आया।

Ankita dies, her murderer Shahrukh seen smiling as police take him away

फिर वह 23 अगस्त की सुबह 4 बजे अंकिता के घर में घुस गया और उस पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। जब तक अंकिता उठी, वह पूरी तरह से आग की लपटों से घिर चुकी थी।

उसने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और आंगन में रखी पानी से भरी बाल्टी अपने ऊपर उंडेल दी। लेकिन फिर भी अंकिता जल रही थी। इस दौरान अंकिता के दादा-दादी, उनके पिता और उनका छोटा भाई मौजूद थे।

Crime News : देवर-भाभी का अवैध र‍िश्‍ता, पत्‍नी और छोटे भाई ने गला घोंटकर की हत्‍या

अंकिता की चीख सुनकर उसके परिजन भी जाग गए और कंबल लपेटकर आग बुझा दी, लेकिन तब तक अंकिता बुरी तरह जल चुकी थी।

आनन-फानन में अंकित को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां 5 दिन बाद सोमवार को अंकिता की मौत हो गई।

अंकिता की मौत पर जनता में आक्रोश

अंकिता की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतर कर दुमका टावर चौक जाम कर दिया. लोग बीच रोड पर अंकिता के लिए इंसाफ की मांग करने लगे।

अंकिता की मौत के बाद जनता में इतना आक्रोश है कि कड़ी सुरक्षा के बीच अंकिता के मांसाहारी को घर से निकाल दिया गया। बेतिया घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में दुमका के लोग शामिल हुए।

अंकिता की मौत के बाद अधिकारियों का कहना है कि हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। एसपी ने कहा कि इस संबंध में मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर और पीड़िता ने मृत्यु-पूर्व बयान में जो कुछ भी बताया है, उसके आधार पर हमारा मकसद दोषियों को मौत की सजा जैसे सख्त सजा देना होगा।

Also Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here