Bihar Crime News: बिहार के बेतिया में एक ससुर ने अपनी ही बहू के साथ मिलकर गंदा काम किया। 19 साल की बहू की ढाई महीने पहले ही शादी हुई थी।
करीब 20 दिन बाद पति कमाने के लिये चला गया। इसका फायदा उठाकर करीब डेढ़ माह पूर्व आरोपी ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि इस घटना में उसकी जेठानी भी शामिल है।
पीड़िता का गंभीर आरोप
आरोप है कि ये बातें जेठानी की जानकारी में थीं। जेठानी और ससुर के बीच अच्छे संबंध हैं। पीड़िता का आरोप है कि जेठानी अपने ससुर को अपने पास रखकर जमीन अपने नाम करना चाहती है।
ससुर का व्यवहार पहले से ठीक नहीं है। यह बात जेठानी को पता थी। इसका फायदा उठाकर जेठानी ने खुद ससुर को रेप के लिए प्रेरित किया।
पीड़िता का आरोप है कि जेठानी ने ससुर को मेरे कमरे में धक्का दिया और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जब मेरे ससुर मेरा रेप कर रहे थे तो मैं बहुत रोई थी।
कई बार दरवाजा खोलने की कोशिश की। लेकिन जेठानी बाहर से दरवाजा बंद करके दरवाजे पर खड़ी रही। उसने लाइट भी बंद कर दी।